हार्दिक पंड्या का कमाल: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट लेने का किया कारनामा, बने IPL के पहले कप्तान
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया है. अपनी कप्तानी और टीम की हार के कारण लगातार आलोचना झेल रहे हार्दिक ने इस सीजन के अपने चौथे मैच में खुद दारोमदार उठाते हुए अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने अकेले ही 5 विकेट झटकते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया. हार्दिक ने ऋषभ पंत, निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया और IPL के 18 साल के इतिहास में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार 4 अप्रैल को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ही टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और डटकर लोहा लिया. हार्दिक ने अपने पहले ओवर में ही विकेट लिया और पारी का अंत भी आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर किया. हार्दिक ने अपने स्पैल के हर ओवर में विकेट हासिल किए और 4 ओवर में 36 रन देकर ही ये कमाल किया.
पहले ओवर में किया बड़ा शिकार
मिचेल मार्श और एडन मार्करम सके दम पर मिली तेज शुरुआत के बाद मुंबई को विकेटों की जरूरत थी. 7वें ओवर में विग्नेश पुतुर ने मार्श को आउट किया लेकिन नए बल्लेबाज निकोलस पूरन क्रीज पर आकर हमला करना शुरू कर चुके थे. ऐसे में हार्दिक ने खुद टीम को वापस लाने की जिम्मेदारी उठाई. 9वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए हार्दिक ने 5वीं गेंद पर ही फॉर्म में चल रहे पूरन को आउट कर दिया. मुंबई के लिए ये बड़ा विकेट था क्योंकि पूरन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक ने फिर अपने अगले ही ओवर में भी सफलता हासिल की और इस बार लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को पवेलियन लौटा दिया.
आखिरी ओवर में रचा इतिहास
हार्दिक पंड्या यहीं पर नहीं रुके और अपने तीसरे ओवर में भी उन्होंने टीम के लिए सफलता हासिल कर ली. हार्दिक ने एक और बड़ा शिकार करते हुए 18वें ओवर एडन मार्करम को पवेलियन लौटाया, जो दमदार अर्दशतक जमा चुके थे. उनका यही कमाल 20वें ओवर में भी जारी रहा और चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का खेल खत्म किया. आउट होने से ठीक पहले मिलर ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जमाया था. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 14 गेंदों 27 रन कूट दिए थे. फिर अगली ही गेंद पर हार्दिक ने आकाश दीप का विकेट लेकर अपने 5 शिकार पूरे कर इतिहास रच दिया. ये हार्दिक के T20 करियर में पहला 5 विकेट-हॉल था और इसके साथ ही वो IPL में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान भी बन गए.